Punjab News: बलबीर राजेवाल ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- एकजुटता है जरूरी
Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन खत्म होने के बाद तीन हिस्सों में बंट गया था. लेकिन अब बलबीर राजेवाल ने दोबारा से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.
Punjab News: किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा फिर से एक होने की संभावना बढ़ गई है. पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसकेएम (SKM) से अलग होकर संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) बनाने वाले बलबीर सिंह राजेवाल ने संयुक्त किसान मोर्चा की मजबूती को जरूरी बताया है. संयुक्त किसान मोर्चा में वापसी के मद्देनज़र बलबीर सिंह राजेवाल ने पांच किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग भी की है.
बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, ''मौजूदा हालात में संयुक्त किसान मोर्चा की मजबूती से बढ़कर कुछ भी नहीं है. पांचों किसान संगठनों हमेशा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ खड़े रहे हैं. पांचों किसान संगठनों को संयुक्त किसान मोर्चा के नियमों में विश्वास है और हम एकजुटता चाहते हैं.''
ये पांचों किसान संगठन चुनाव लड़ने वाले संयुक्त समाज मोर्चा का हिस्सा रहे हैं. एसएसएम के नेता प्रेम सिंह ने कहा, ''हमने मंगलवार को किसान संगठनों के बैनर तले मीटिंग की है. एसकेएम में बहुत सारे संगठन ऐसे हैं जो पहले चुनाव लड़ चुके हैं. हम एसकेएम के साथ खड़े रहना चाहते हैं. राजेवाल उन बड़े नेताओं में से हैं जो कि किसान संगठनों को एसकेएम के बैनर के नीचे लेकर आए थे.''
तीन हिस्सों में बंट गया था एसकेएम
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा में 32 किसान संगठन हुआ करते थे. लेकिन आंदोलन खत्म होने के बाद एसकेएम तीन हिस्सों में बंट गया. इसके साथ ही जिन किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने का फैसला किया था उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर कर दिया गया था.
लेकिन अब यह साफ है कि बलबीर सिंह राजेवाल ने संयुक्त किसान मोर्चा में वापसी की कोशिश शुरू कर दी है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है.
Rajya Sabha Election 2022: अजय माकन के लिए आसान नहीं राज्यसभा की राह, कार्तिकेय ने बढ़ाई चुनौती