Punjab Election 2022: बलबीर सिंह राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनाव, रलदू सिंह मनसा ने भी उठाया पर्दा
Punjab News: किसान आंदोलन के दो बड़े नेताओं बलबीर सिंह राजेवाल और रलदू सिंह मनसा ने बताया है कि वो किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
Punjab Election 2022: किसान आंदोलन से राजनीति में एंट्री करने वाले संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Rajewal) पंजाब की समराला सीट से चुनाव लड़ेंगे. एक और बड़े किसान नेता रलदू सिंह मनसा ने भी साफ किया है कि वह मनसा विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे.
बलबीर राजेवाल ने समराला से चुनाव लड़ने के बारे में खुद जानकारी दी है. बलबीर राजेवाल ने कहा, ''संयुक्त समाज मोर्चा के टिकट पर मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बार विधानसभा चुनाव में मैं समराला विधानसभा सीट से किस्मत आजमाता नज़र आऊंगा.''
रलदू सिंह मनसा ने भी संयुक्त किसान मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा किया. रलदू सिंह मनसा ने कहा, ''हम लोगों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है. मैं मनसा विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करूंगा.''
आप से नहीं बनी बात
इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की खबरें चल रही थीं. लेकिन बलबीर राजेवाल ने रविवार को ही साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत खत्म हो गई है. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि आम आदमी पार्टी ने संयुक्त समाज मोर्चा को सिर्फ 10 सीटें ही ऑफर की थीं.
संयुक्त समाज मोर्चा ने हालांकि गठबंधन के विकल्प को खत्म नहीं किया है. संयुक्त समाज मोर्चा गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन का विकल्प तलाश रहा है. दोनों ही दलों के बीच अगले कुछ दिनों में गठबंधन को लेकर सहमति बन सकती है.