Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार एक नई मुश्किल में फंस गई है. भगवंत मान की सरकार में मंत्री बलजीत कौर के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद किसी तरह की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि जो कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है और वो सब कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.


इसी बात से गुस्सा होकर आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार में मंत्री बलजीत कौर के घर के बाहर धरना लगा लिया है. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बलजीत कौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर के अंदर आकर बात करने का न्योत दिया था. लेकिन धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि बातचीत बाहर लोगों के बीच ही होगी. 


पंजाब सरकार के खिलाफ खोले गए मोर्चे में आप के मलोट ब्लॉक के अध्यक्ष विजय बाबू और यूथ विंग के जिला महासचिव साहिल भी शामिल हैं. इन्होंने आरोप लगाया, ''बलजीत कौर को कुछ लोगों ने घेर लिया है. इनमें से ज्यादातर लोग कांग्रेस और अकाली दल से आए हैं. कुछ दूसरी पार्टियों से आए हैं और ये मलोट के पार्टी मामलों में दखल दे रहे हैं.''


मंत्री की ओर से किया गया यह दावा


धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया, ''कैबिनेट मंत्री को हमारे अध्यक्षों के नाम भी नहीं पता है. हम हमारा धरना जारी रखेंगे. जब तक मंत्री और हमारे सीनियर नेता इस मुद्दे पर हमारे साथ पब्लिक के बीच में बात नहीं करते हैं तब तक हमारा धरना जारी रहेगा.''


डॉक्टर बलजीत कौर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''अगर कुछ लोग नाराज हैं तो हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. ऐसा नहीं है कि जो लोग दूसरे दलों से आए हैं उन्हें ज्यादा स्पेस मिल रहा है. हमने पहले भी कहा कि जिन्होंने आप की जीत के लिए योगदान दिया है उन्हें उनकी क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी.''


Bhagwant Mann ब्रिटिश सांसद से मुलाकात कर निशाने पर आए, बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल