Punjab News: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए बंबीहा गैंग के गुर्गे, 1 ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
बंबीहा गैंग के गुर्गे सुरिंदर पाल के अस्पताल से फरार होने के मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई की गई है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है.
Punjab News: पंजाब के फरीदकोट में बंबीहा गैंग के गुर्गे सुरिंदर पाल के फरार होने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई समेत 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया है. नामजद पुलिसकर्मियों में एक सिपाही और 3 होमगार्ड जवान भी शामिल है. इसके अलावा आरोपी सुरिंदर पाल पर मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि बंबीहा गैंग का गुर्गा सुरिंदर पाल गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया था.
11 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
बंबीहा गैंग के गुर्गे सुरिंदर पाल को फरीदकोट पुलिस ने 11 जुलाई को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस और तीन बदमाशों के बीच फायरिंग में सुरिंदर पाल उर्फ बिल्ला के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उसका गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुरिंदर पाल उर्फ बिल्ला पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कारोबारी से मांगी थी फिरौती
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बंबीहा गैंग के गुर्गे सुरिंदर पाल उर्फ बिल्ला और उसके साथियों की तरफ से जैतो के एक कारोबारी से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरौती मांगने वाले आरोपी बीड सिक्खांवाला में मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. जब ये फिरौती मांगने वाले आरोपी बाइक पर आते दिखाई दिए तो पुलिस ने इन आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें सुरिंदर पाल उर्फ बिल्ला को पैर में गोली लग गई थी. जबकि आरोपी को काबू कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: आगे-आगे ‘हुड्डा’, पीछे-पीछे कांग्रेस के ‘SRK’, चुनाव से पहले हरियाणा में दिख रहा अजब नजारा