Punjab Crime: पंजाब पुलिस का खुलासा, बंबीहा गैंग के गुर्गों ने बदमाश जरनैल सिंह की थी हत्या, आरोपियों की फोटो जारी
24 मई को अमृतसर के सथियाला गांव में हुई बदमाश जरनैल सिंह की हत्या में बंबीहा गिरोह के शामिल होने का खुलासा हुआ है. डीसीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 10 आरोपियों की तस्वीरें साझा की है.
Chandigarh News: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस के अनुसार 24 मई को अमृतसर में एक व्यक्ति की हत्या में बंबीहा गिरोह के शामिल होने का खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस की तरफ से मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि अमृतसर के सथियाला गांव में जरनैल सिंह की चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जरनैल सिंह को हमलावरों ने करीब 20 गोलियां मारी थी.
डीसीपी ने जारी की 10 आरोपियों की तस्वीर
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गैंगस्टर रोधी कार्य बल ने 10 लोगों की संलिप्तता का पता लगाया है. गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. डीसीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 10 आरोपियों की तस्वीरें साझा की है.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 30, 2023 [/tw]
Anti Gangster Task Force (#AGTF) has unraveled the entire conspiracy and established the role of 10 accused/shooters of Bambiha Gang in the incident. Raids are on to arrest the accused. 1/2 pic.twitter.com/VaSHJ1I5kk
गैंगस्टर गोपी घनशामपुरा गैंग से जुड़ा था जरनैल सिंह
मृतक जरनैल सिंह पिछले लगभग 5 सालों से कुख्यात गैंगस्टर गोपी घनशामपुरा गैंग से जुड़ा हुआ था. गोपी घनशामपुरा गैंग का काम कारोबारियों से रंगदारी करना, अपहरण, हथियारों की खरीद-फरोख्त करना है. गैंगस्टर गोपी घनशामपुरा का साल 2018 में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया था. मृतक जरनैल सिंह के खिलाफ भी रगंदारी, फायरिंग करने और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज थे.
जरनैल सिंह पर धड़ाधड़ चलाई गई गोलियां
आपको बता दें कि बीती 20 मई को जरनैल सिंह घर में काम कर रहा था इस दौरान कार में सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश उसके घर पहुंचे थे और जरनैल सिंह को देखते ही उसपर धड़ाधड़ फायरिंग शुरू कर दी. जनरैल सिंह दौड़कर अपना बचाव करना चाह रहा था लेकिन सीधे गोलियां जाकर उसे लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी स्विफ्ट कार से फरार हो गए. हमले के बाद जरनैल सिंह के गांव में डर का माहौल बना हुआ था. पुलिस को जांच के दौरान घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला था.
यह भी पढ़ें:Haryana News: सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के काफिले की कार से टकराई बस, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी