Haryana News:  हरियाणा के नूंह जिले में एक निजी अस्पताल में लापहरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक महिला के परिजनों ने आरोप निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के देवर ने नूंह के सीएमओ डॉ सर्वजीत कुमार को मामले की शिकायत दी है. जिसपर सीएमओ ने अस्पताल के डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई की बात कहीं है. 


पित्त की थैली में पथरी का हुआ था ऑपरेशन
नूंह जिले गांव मालब की रहने वाली जमशीदा का शहर के एक निजी अस्पताल में 8 नंवबर को पित्त की थैली में पथरी होने पर ऑपरेशन करवाया गया था. महिला के देवर का कहना है कि तीन दिन बाद फिर वो अपनी भाभी को डॉक्टर को दिखाने के लिए लेकर गए, इसके बाद उन्हें 17 नंवबर को फिर डॉक्टर ने जांच के लिए बुलाया. लेकिन उस डॉक्टर से भाभी को कोई आराम ना मिलने पर उन्होंने 18 दिसंबर को सोहना के एक अस्पताल में भाभी का चेकअप कराया, लेकिन वहां भी उसे कोई लाभ नहीं मिला तो उन्होंने पलवल के गुरू नानक अस्पताल में अपनी भाभी की जांच कराई तो पेट में सूजन पाई गई. इसके बाद उन्होंने नूंह के एबीएम अस्पताल में 8 अप्रैल 2023 को जांच कराई तो पता चला कि उसकी भाभी के पेट में ऑपरेशन के दौरान कुछ रह गया है, जिसकी वजह से वो पिछले 5 महीनों से परेशान है. 


डॉक्टर ने की लापहरवाही
महिला के देवर ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापहरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा है. महिला के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर का लाईसेंस रद्द करने की मांग की है. पीड़ित जुबेर के कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाए. वहीं इस मामले पर नूंह के सीएमओ डॉ सर्वजीत कुमार का कहना है कि पीडि़ता जमशीदा के देवर जुबेर ने जो शिकायत दी है, उसके आधार पर मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! पारा जाएगा 40 पार, पंजाब में 16-17 अप्रैल को बारिश के आसार