Gurugram News: गुरुग्राम के बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट में तेजी से चल रहा काम, 25.57 मीट्रिक टन कचरा किया प्रोसेस
Bandhwadi Waste Management Plant : बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट में अब तक 25.57 मीट्रिक टन कचरा प्रोसेस किया गया है. नगर निगम ने 31 दिसंबर तक 16.36 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस का लक्ष्य रखा है.
Haryana News: गुरुग्राम नगर निगम द्वारा बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट में कचरे का निष्पादन कार्य तेज गति से किया जा रहा है. जनवरी 2023 में प्लांट में 30.43 मीट्रिक टन कचरा एसेस किया गया था. 13 मई तक प्लांट में 8.02 मीट्रिक टन फ्रेश कचरा पहुंचा. इस प्रकार कुल जमा 38.45 मीट्रिक टन कचरे में से 25.57 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया जा चुका है.
13 मई 2024 4.19 मीट्रिक टन कचरे का प्रोसेस
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2023 से दिसंबर 2023 तक 16.50 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया गया. इसके अलावा जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक 4.88 मीट्रिक टन तथा 1 अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक 4.19 मीट्रिक टन कचरा प्रोसेस किया गया है.
प्लांट में अब 12.88 मीट्रिक टन कचरा
एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार प्लांट में अब 12.88 मीट्रिक टन कचरा है तथा दिसंबर 2024 तक 3.48 मीट्रिक टन कचरा और पहुंचना अपेक्षित है. नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 31 दिसंबर तक शेष 16.36 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर लिया जाएगा. प्लांट को पूरी तरह से लीगेसी कचरा मुक्त कर दिया जाएगा. प्लांट में ट्रोमल के माध्यम से कचरे को प्रोसेस करके उसमें से आरडीएफ, कंपोस्ट व इनर्ट निकाला जाता है. आरडीएफ सीमेंट एजेंसियों में भेजा जाता है. कंपोस्ट व इनर्ट का डिस्पोजल भी किया जा रहा है.
राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर ने बोगस वोटिंग पर खड़े किए सवाल, कहा- 'सरकार कराएगी जांच'