Bandi Chhor Divas 2023: ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर CM भगवंत मान समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानें- ये दिन क्यों है खास?
Bandi Chhor Divas: आज सिख धर्म के लोगों का एक महत्वपूर्व दिन है. इसे बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है. बंदी छोड़ दिवस पर सीएम भगवंत मान और अन्य नेताओं ने बधाई दी है.
![Bandi Chhor Divas 2023: ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर CM भगवंत मान समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानें- ये दिन क्यों है खास? Bandi Chhor Divas 2023 CM Bhagwant Mann Sukhbir Singh Badal Bikram Singh Majithia greet people Bandi Chhor Divas 2023: ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर CM भगवंत मान समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानें- ये दिन क्यों है खास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/aad1becaf86445f53fc6e5eb3116ce391699759420335743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: आज सिखों का महत्वपूर्ण पर्व बंदी छोड़ दिवस है. हर साल दिवाली के दिन सिख धर्म के लोग बंदी छोड़ दिवस मनाते हैं. बंदी छोड़ दिवस का संबंध सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह से जुड़ा हुआ है. इस दिन गुरु हरगोबिंद सिंह की जहांगीर की ओर से रिहाई की गई की गई थी. सिख धर्म के लोग दिवाली की तरह ही बंदी छोड़ दिवस को मनाते है और अपने घरों और गुरुद्वारों को रोशनी से जगमग करते है. बंदी छोड़ दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बधाई दी है.
सीएम भगवंत मान ने बंदी छोड़ दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि छठे पातशाह साहिब श्री गुरु हरगोबिंद जी सच्चाई की आवाज बन गए. पीड़ित राजाओं की मदद के लिए आगे आए. सिख इतिहास ने इस महान दिन को बंदी छोड़ नाम दिया. संपूर्ण सिख समुदाय को बंदी छोड़ दिवस की बधाई.
अकाली दल अध्यक्ष बादल ने भी दी बधाई
वहीं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी एक्स पर पोस्ट कर बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के स्मृति दिवस 'बंदी छोड़ दिवस' की समस्त साध संगत को बधाई. गुरु साहिब सभी पर कृपालु हाथ रखें और उन्हें जुल्म के खिलाफ लड़ने की ताकत दें.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने क्या कहा?
अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बंदी छोड़ दिवस पर सभी भक्तों को बधाई, यह एक गौरवशाली ऐतिहासिक दिन है जो मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के साथ-साथ 52 हिंदू राजाओं की याद को समर्पित है, जिन्होंने जहांगीर से रिहाई के बाद सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका था. ग्वालियर की जेल. सरबत का काम करते हुए हमारे बंदी सिंहों को शीघ्र रिहाई का आशीर्वाद मिले.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में जहरीली शराब ने मचाया तांडव, 3 गांव में अब तक 18 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)