Punjab: बैसाखी पर्व पर रोपड़ जिले में लगे मिले खालिस्तान के बैनर और झंडे, जानें क्या कर रही है पुलिस
Ropar News: रोपड़ (Ropar) जिले में खालिस्तान (Khalistan) के बैनर और झंडे लगे मिले हैं. पुलिस (Police) झंडे लगाने वालों की तलाश कर रही है.
Khalistan Banners and Flags in Ropar: पंजाब (Punjab) में बैसाखी (Baisakh) पर्व पर रोपड़ (Ropar) जिले में खालिस्तान (Khalistan) के बैनर और झंडे लगे मिले. रोपड़ के सचिवालय के बाहर खालिस्तान का बैनर लगा था और कीरतपुर से आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा (Anandpur Sahib Gurdwara) जा रहे हाईवे पर बिजली के खंभों से भी खालिस्तान के पीले रंग के झंडे लगे मिले हैं. पुलिस (Police) झंडे लगाने वालों की तलाश कर रही है.
हिमाचल के सीएम को दी गई धमकी
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को खालिस्तान समर्थकों ने धमकी दी थी. प्रतिबंधित झंडे और पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने सीएम को धमकी देते हुए कहा था कि, 29 अप्रैल को राजधानी शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराएंगे. इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि, धमकी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. इस प्रकार की धमकी पहले भी दी जा चुकी है, अब फिर से धमकी दी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सरकार पूरी तरह से अलर्ट है.
लगाए गए थे खालिस्तान के स्टिकर
गौरतलब है कि, हाल ही में पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर कई जगह खालिस्तान के स्टिकर लगाए गए थे. इसे लेकर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया था कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील भी थी. उन्होंने कहा था कि, जो लोग खालिस्तान के समर्थन में स्टिकर लगा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
चुनाव के दौरान भी चर्चा में आया था मुद्दा
बता दें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी खालिस्तान का मुद्दा चर्चा में था. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक नेताओं से संपर्क रखने के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें:
Ropar News: रोपड़ के सरकारी क्वार्टर में एक ही परिवार के 3 लोगों का शव मिलने से सनसनी, पुलिस को हत्या की आशंका
Punjab Weather Forecast: पंजाब में छाए बादल, गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका, यहां हो सकती है बारिश