हरियाणा के मंत्री बनवारी लाल का तंज, 'हुड्डा के शासन में बंद हुई थी ओल्ड पेंशन स्कीम'
Banwari Lal News: हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री बनवारी लाल ने पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर ये लोगों को रिझाने के मकसद से प्रलोभन दे रहे हैं.
Haryana PWD Minister On OPS: हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ बनवारी लाल (Dr Banwari Lal) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओपीएस लागू करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में ओपीएस स्कीम बंद हुई थी. बनवारी लाल ने आरोप लगाया कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री बनवारी लाल ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर ये लोगों को रिझाने के मकसद से प्रलोभन दे रहे हैं. वे महज चुनावी वादा कर रहे हैं, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है. इन लोगों ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोगों को रिझाने के मकसद से ओपीएस लागू करने का वादा किया था, लेकिन किया नहीं.''
उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा सरकार पर एक भी विकास कार्य न करने के सवाल पर कहा, “सुशील गुप्ता राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा बयान दे रहे हैं. उनके बयान में किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है. वो अपने इस बयान के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. इससे प्रदेश में हर तरफ विकास की बयार बहेगी. मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पानी, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में बहुत सुधार हुआ है. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं.''
हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सवालिया लहजे में आगे कहा, “विपक्ष के नेता किस तरह का विकास देखना चाहते हैं. मौजूदा सरकार के दौरान विकास हर क्षेत्र में हुआ है. बावल विधानसभा क्षेत्र में लोगों को एम्स जैसी सुविधाएं भी मिली हैं. बावल में दो-दो मेडिकल कॉलेज खोले गए, ताकि प्रदेश की कोई भी महिला शिक्षा से वंचित ना रह जाए.”
ये भी पढ़ें:
Haryana: 'किस बात का बदला ले रही सरकार..', दीपेंद्र सिंह हुड्डा का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप