Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-29 में बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. सेक्टर-29 के पब-बार में एक एनआरआई के साथ के बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. एनआरआई सुमेर सिंह अपनी महिला मित्र के साथ पब-बार में गए थे, इस दौरान वहां किसी छोटी सी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद बाउंसरों ने एनआरआई सुमेर सिंह की बेरहमी से पिटाई की.
जो खाना-पीना नहीं खाया उसका भी मांगा गया बिल
मामले को लेकर पीड़ित एनआरआई सुमेर सिंह का कहना है कि वो अपनी महिला मित्र के साथ DECODE बार में गए थे. इस दौरान जब उन्होंने खाने-पीने का ऑर्डर किया तो इस पब बार में लड़ाई शुरू हो गई. जिससे वो घबरा गए और अपनी महिला मित्र के साथ नीचे आ गए. इस दौरान पूरा पब बार भी खाली हो गया. तभी पब बार ने उनसे खाने-पीने का बिल मांगा जो उन्होंने सिर्फ आर्डर किया था लेकिन लड़ाई की वजह से खा नहीं पाए थे. लेकिन फिर भी पब बार के मैनेजर बिल लेने पर आमादा थे. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो वहां पब बार में तैनात बाउंसरों ने उन्हें इतना पीटा कि कुछ समय तक तो उन्हें आंखों से कुछ दिखाई तक नहीं दे रहा था.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायतकर्ता और उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की जा रही है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि क्या पब और बार में बाउंसर की गुंडागर्दी ऐसे ही चलेगी क्योंकि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार बाउंसरों की गुंडागर्दी सामने आई है. लगातार ऐसी घटनाओं से लगता है मानों बाउंसरों में कानून का कोई खौफ नहीं है.