Punjab News: पंजाब के बरनाला के रहने वाले अक्षदीप ने एक नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है. अक्षदीप ने झारखंड के रांची में 10वीं इंडियन ओपन वॉकिंग रेस मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया है. अक्षदीप ने ओपन वॉकिंग रेस मुकाबले में 20 किलोमीटर की रेस 1 घंटा 20 मिनट में पूरी की है. इसके साथ ही अक्षदीप ने ही ओलम्पिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया है. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अक्षदीप को बधाई दी है.
खेल मंत्री ने ट्वीट में लिखा है- अक्षदीप सिंह ने रांची में 10वीं इंडियन ओपन रेस वाकिंग प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए अक्षदीप सिंह, उनके माता-पिता और कोच जसप्रीत सिंह को बधाई.
संदीप सिंह के नाम था रिकॉर्ड
वही आपको बता दें कि अक्षदीप से पहले यह रिकॉर्ड संदीप सिंह नामक खिलाड़ी के नाम था. 2021 में रांची में हुए खेलों में संदीप ने 1 घंटा 20 मिनट और 16 सेकेंड में यह रिकॉर्ड बनाया था. बाबा काला मेहरबाबा स्टेडियम बरनाला में खेल विभाग के प्रशिक्षकों की देखरेख में अक्षदीप ने तैयारी की है. पैरिस ओलम्पिक गेम्स के 20 किलोमीटर पैदल चलने में क्वालीफाई करने के लिए 1.20.10 का समय निर्धारित किया है. अक्षदीप ने 1 घंटा 20 मिनट में ओलम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है.
खर्च हुए 14 लाख रुपए
अक्षदीप के पिता गुरजंट सिंह ने कहा कि वो एक प्राइवेट नौकरी करते है. अक्षदीप तैयारी के लिए अभी तक 14 लाख रुपए खर्च कर चुके है. गुरजंट सिंह ने बताया खेलने के लिए जो बूट आते है वो करीब 18 हजार रुपए के आते है वो सिर्फ 20 से 25 दिन ही चल पाते है. इसके अलावा खाने के लिए टॉनिक और डाइट का सारा सामान खुद खरीदना पड़ता है. कई चीजें विदेश से भी मंगवानी पड़ती हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब सीएम और राज्यपाल के बीच बढ़ रही तकरार, पहले इन राज्यों में भी हो चुकी है ऐसी ही खींचतान