बरनाला: किसान महापंचायत में शामिल होने जा रही बस हादसे का शिकार, कई अन्नदाताओं के घायल होने की आशंका
Barnala Farmers Bus Accident: पंजाब में इस वक्त कई स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण दृश्यता काफी गिर गई है जिस वजह बरनाला में किसानों की बस के साथ बड़ा हादसा हो गया.
Farmers Bus Accident: पंजाब के बरनाला (Barnala) में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में जा रही किसानों की एक बस ट्रक से टकरा गई. यह बस आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) के गांव से किसानों से भरी खनौरी बॉर्डर जा रही थी. हादसा बरनाला मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में सवार कई किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना के वक्त बस में कितने किसान मौजूद थे इसको लेकर कोई सटीक डेटा सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
पंजाब के कई शहरों में छाया घना कोहरा
पंजाब के कई शहरों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई जगह सुबह घना कोहरा छाया रहा. शुक्रवार को भी जालंधर, अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला, मोगा और फगवाड़ा में कोहरा छाया हुआ था. अमृतसर में कोहरे के कारण विमानों को रिशेड्यूल भी करना पड़ा. शाम के वक्त पंजाब के कई शहरों में फिर से कोहरा छाने लगा और अमृतसर और पठानकोट में आधी रात के वक्त दृश्यता शून्य हो गई थी. दृश्यता गिरने से दुर्घटना का खतरा बना रहा है.
40 दिनों से अनशन पर हैं डल्लेवाल
डल्लेवाल बीते 40 दिनों से किसानों की मांगों को लेकर खनौरी ब़ॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं. किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक साल से शंभू बॉर्डर पर भी डटे हुए हैं और वे वहां से हटने को तैयार नहीं है. डल्लेवाल की भी सेहत में गिरावट आई है लेकिन वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी केंद्र से मांग की है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें और डल्लेवाल से बात करें क्योंकि उनका जीवन अनमोल है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ तो भड़के किसान, 'वहां जा सकते हैं लेकिन शंभू बॉर्डर...'