Roorkee Kalan News: गांव रूडेके कलां में पंचायत और गांव के लोगों लोगों ने इकट्ठे होकर चाइनीज मांझा बेचने और उससे पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें कहा गया है कि चोरी करने वालों पर की सख्ती की जाएगी, इसके अलावा अप्रवासियों के मतदान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस मौके पर गांव रुडेके कलां के सरपंच जगजीत सिंह जग्गा ने कहा कि उनकी गांव की पंचायत ने नशे, चोरी और अन्य विभिन्न मामलों को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के अनुसार, गांव में चिट्टा और अन्य मेडिकल नशे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि कोई व्यक्ति गांव में किसी भी प्रकार का नशा बेचता है तो पंचायत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
दुकानदारों को जारी कर दी है चेतावनी
उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर पंचायत ने सभी ग्रामीणों व दुकानदारों को चेतावनी जारी कर दी है. यदि फिर भी कोई व्यक्ति इन प्रस्ताव का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को लेकर पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है.
इस तरह की सख्ती है बेहद सराहनीय
ग्राम पंचायत के इन प्रस्तावों से ग्रामीण खुश हैं और समर्थन करने की बात कह रहे हैं. गांव के छोटा सिंह, जीत सिंह और सुखविंदर सिंह ने कहा कि पंचायत ने बहुत अच्छे फैसले लिए हैं. गांव के युवा चिट्टे और अन्य नशे के शिकार हो रहे हैं. आए दिन खेतों की मोटर व अन्य चोरियां हो रही हैं. पंचायत द्वारा की गई इस तरह की सख्ती बेहद सराहनीय है. पंचायत अपना कर्तव्य निभा रही है और अब गांव के लोगों को भी पंचायत को पूरा सहयोग देना होगा.
इस मौके पर रूड़ेके कलां थाने के SHO शरीफ खान ने कहा कि गांव रूड़ेके कलां की पंचायत ने नशे के खिलाफ बहुत अच्छा फैसला लिया है. जिसमें पंचायत ने नशा बेचने वाले व्यक्ति के पक्ष में किसी भी तरह की कार्रवाई से परहेज नहीं किया है. यह बहुत ही सराहनीय पहल है.
चाइना डोर से कई लोगों की जा चुकी है जान
उन्होंने कहा कि चाइना डोर से काफी नुकसान हो रहा है और कई लोगों की जान जा चुकी है. इस दरवाजे की बिक्री को भी सख्ती से लागू किया गया है. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को लेकर भी मतदान नहीं कराने का फैसला किया गया है. पुलिस पंचायत के इन फैसलों से सहमत है और पुलिस पंचायत को हरसंभव सहयोग देगी.
(कमलजीत सिंह संधू की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: 'अरविंद केजरीवाल की सीट पर भी बन रहे फर्जी वोट', सीएम भगवंत मान का BJP पर निशाना