Punjab News: बठिंडा की जेल हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद जेल में मोबाइल फोन पहुंचा और बंदियों ने वीडियो बनाई. जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें बठिंडा जेल में बंदी मोबाइल फोन दिखा रहा है. बंदी जेल से वीडियो बना रहे हैं और सीएम भगवंत मान से गुहार लगा रहे हैं. ये वीडियो जेल से बनी और जेल से बाहर आई जिसने जेल प्रबंधन की पोल खोल दी.
वीडियो को एबीपी सांझा की तरफ से प्रमुखता से दिखाया गया. जिसके बाद पंजाब सरकार ने शनिवार को एडीजीपी जेल बी चंद्रशेखर को हटा कर उनकी जगह एडीजीपी अरुण पाल सिंह को तैनात किया है.
नशा सप्लाई करने से मना करने पर तोड़ दिए पैर
बंदियों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं. ये कह रहे हैं कि नशा व मोबाइल फोन जेल में आम है. जेल के अधिकारी हमें नशा बेचने के लिए कहते हैं. अगर मना किया तो मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है . बंदियों ने अधिकारियों के नाम लिए और बताया कि किस तरह ये जेल में नशा सप्लाई करने के लिए कहते हैं. नशा बेचने से मना किया तो मारपीट की गई और पैर की हड्डी को तोड़ दिया.
पंजाब में कोई सरकार नहीं : सुखबीर बादल
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में कोई कमांडर नहीं है, कोई सरकार नही है. जेल से वीडियो सामने आ रहा है और लारेंस बिश्नोई का इंटरव्यू हो रहा है. डीजीपी ने कहा था कि ये पंजाब का वीडियो नहीं है. पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाबी की सरकार लीडरलैस है, पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री नहीं है. सुखबीर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को निकम्मा करार दे दिया.
वित्त मंत्री ने पिछली सरकारों पर फोड़ा ठीकरा
पंजाब के वित मंत्री से जब सवाल किया गया तो वित मंत्री हरपाल चीमा पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ते नजर आए. हरपाल चीमा ने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस की सरकारों ने गैंगस्टर को बनाया था, पर हमारी सरकार इनके पाले हुए गैंगस्टर को हम खत्म करके रहेंगे. जेलों मे स्कैनर लगाने के लिए और अच्छे जैमर लगाने के लिए हमने इस बार बजट रखा है.
ये भी पढ़ें:-Punjab के गैंगस्टर्स पर NIA कसेगी नकेल, 57 आरोपियों की लिस्ट देकर सरकार से मांगी ये जानकारी