Punjab Breaking News Highlights: जालंधर उपचुनाव में बीजेपी ने दिया सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट

Punjab Breaking News Highlights: जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. उन्होंने रविवार को बीजेपी का दामन थामा था.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2023 11:33 PM
जालंधर उपचुनाव में बीजेपी ने दिया सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट

जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल पहले शिरोमणि अकाली दल में थे. रविवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था.  गौरतलब है कि अकाली दल ने बंगा (Banga) से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. वहीं मतगणना 13 मई को होगी.

इंसास राइफल बरामद

सेना ने अपने बयान में कहा कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ इंसास राइफल बरामद की है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

2 हमलावरों ने सोए हुए 4 जवानों को मारी 19 गोलियां

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग मामले का खुलासा हो गया है. पकड़े गए जवान ने बताया है कि वे दो लोग सादे कपड़ों में थे. उन्होंने इंसास राइफल से सोए हुए 4 जवानों पर गोलियां बरासाईं थीं. सेना को मौके से गोलियों के 19 खोल भी बरामद हुए हैं. हालांकि अभी भी सेना और पुलिस की सुयंक्त जांच जारी है.

2-3 दिन पहले दर्ज की गई थी FIR

यह कोई आतंकी घटना नहीं है. जांच की जा रही है. राइफल गायब होने को लेकर 2-3 दिन पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मामले की जांच की जा रही है. हम सेना के अधिकारियों के संपर्क में हैं: सुरिंदर पाल सिंह, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर अतिरिक्त डीजीपी





गोली चलाने वाले एक शख्स को सेना ने हिरासत में लिया

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाले एक शख्स को आर्मी ने हिरासत में ले लिया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सेना की टुकड़ी फरार शख्स की तलाश करने में जुटी हुई है.

GO मैस के स्टाफ बैरक में हुई थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में अटलरी GO मैस के स्टाफ बैरक में ये फायरिंग की घटना हुई है. इस रेजिमेंट में तैनात ज्यादातर जवान दक्षिण भारत से हैं.

सेना के दो जवानों ने मिलिट्री स्टेशन में की फायरिंग: सूत्र

सूत्रों के अनुसार, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के पीछे दो जवानों का हाथ है. ये दोनों सेना के इसी आर्मी स्टेशन में तैनात बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अंधेरे का फायदा उठाकर सुबह दोनों फरार हो गए थे. 

स्कूलों में कर दी गई छुट्टी

बठिंडा मिलिट्री कैंप में फायरिंग के बाद से ही सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच सर्तकता के लिहाज से कैंट में स्थित स्कूल की छुट्टी कर दी गई है और किसी को भी अदंर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है. सेना ने आंतकी घटना होने से इनकार किया है. 

बठिंडा स्टेशन में फायरिंग एक आतंरिक मामला: टॉप सोर्स

सूत्रों के अनुसार, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक आंतरिक मामला लगती है. क्योंकि गोला-बारूद के साथ राइफल पिछले दो दिनों से गायब थी. मिलिट्री स्टेशन के अंदर तलाशी अभियान चल रहा है, जहां कुछ क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण है.





सिविल ड्रेस में देखा गया शूटर

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना और चार जवानों की मौत के बाद अभी ये नहीं पता चल पाया है कि आरोपी कौन है, लेकिन सूत्रों की माने तो शूटर को सिविल ड्रेस में देखा गया है. वहीं घटना के बाद सेना के कई बड़े अधिकारी अब बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पहुंच रहे है. 

बठिंंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई घटना पर आर्मी ने जारी किया बयान

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना पर इंडियन आर्मी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि चार जवानों की गोली लगने से मौत हुई है. घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.





सैन्यकर्मियों द्वारा बठिंंड मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग का शक: पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने एएनआई समाचार एजेंसी को बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी के पीछे कुछ सैन्यकर्मी हो सकते हैं. बठिंडा एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार ये आपसी टकराव का मामला  है. 

रक्षा मंत्री को बठिंडा हादसे पर जानकारी देंगे सेनाध्यक्ष

सूत्रों से खबर है कि थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सेनाध्यक्ष मुलाकात करेंगे और बठिंडा के मसले पर पूरी जानकारी देंगे. रक्षा मंत्री को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुई घटना को लेकर जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद रक्षा मंत्री की तरफ से कोई अहम आदेश दिया जा सकता है. 

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के बाहर की तस्वीर

साउथ वेस्टर्न कमांड के आधिकारिक क्षेत्र में आता है स्टेशन

यह जयपुर स्थित साउथ वेस्टर्न कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट्स हैं. इसके अंदर मौजूद एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है. घटना के बाद बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

देश का अहम सैन्य प्रतिष्ठान

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 Corps का मुख्यालय भी है. बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है. इसकी बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे डिपो में से एक है. 

आर्मी ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में  फायरिंग और 4 जवानों की मौत के मामले में आर्मी ने एक संदिग्ध नागरिक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वही घटना के बाद मिलिट्री स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मिलिट्री स्टेशन से गायब इंसास राइफल से चली गोलियां!

आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले आर्मी का एक हथियार गुम हो गया था. उन्हें शक है उसी से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को किसने अंजाम दिया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 

मिलिट्री स्टेशन में आने-जाने पर पाबंदी

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. छावनी में किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है. जिन जवानों की मौत हुई है वो 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. 

आर्मी ने आतंकी घटना से किया इनकार

पंजाब मिलिट्री स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को हादसे ही जानकारी देते हुए बताया कि ये कोई आतंकी घटना नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार ये आपसी टकराव का मामला बताया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैन्य अधिकारियों की आपस की घटना हो सकती है.

Bathinda Military Station Firing Live: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत, सेना ने पूरे एरिया को किया सील

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई है. मामले की जांच के लिए सेना ने पूरे एरिया को सील कर दिया है. छावनी में किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही. पुलिस को भी सेना कुछ नहीं बता रही है. सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है. 

बैकग्राउंड

Bathinda Military Station Firing News Highlights: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई है. मामले की जांच के लिए सेना ने पूरे एरिया को सील कर दिया है. छावनी में किसी को अंदर जाने या बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. पूरे मामले को सेना अपने स्तर पर हैंडल कर रही है.


कुछ देर पहले बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि ये हादसा बुधवार तड़के हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया. कुछ दिन पहले मिलिट्री स्टेशन से एक इंसास राइफल गायब हो गई थी. लगता है कि ये फायरिंग उसी गन से की गई है. आर्मी पूरे मामले की जांच कर रही है.


कुछ देर पहले खबर मिली है कि आर्मी ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आर्मी ने किसी भी तरह की आतंकी घटना होने से इनकार किया है. आपको बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 Corps का मुख्यालय भी है. यह जयपुर स्थित साउथ वेस्टर्न कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट्स हैं.


ताजा जानकारी के अनुसार, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के जो फायरिंग 80 मीडियम रेजिमेंट एटेलरी मेस में हुई थी. यूनिट के गार्ड रूम से कुछ दिन पहले असॉल्ट रायफल गायब हुई थी. शूटर की तलाश अभी भी आर्मी के जवान कर रहे हैं. ABP न्यूज़ को सेना मुख्यालय के सूत्रों के हलावे से जानकारी मिली है कि ये प्राइमाफेसी, फ्रैक्टीसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच चल रही है. वहीं SoP/प्रोटोकॉल के मामले में आरएम ने जानकारी दी है. बठिंडा की घटना पर आरएम ने एक बैठक भी बुलाई है. एनएसए ने भी जानकारी दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.