बठिंडा पुलिस का गैंगस्टर्स और नशे के खिलाफ एक्शन, अलग-अलग जगह मारी रेड, 5 संदिग्ध पकड़े
Bathinda Police Raid: बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लेते हुए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 5 संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा है.
Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले में पुलिस ने कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. सिटी डीएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि डीजीपी पंजाब के आदेश के अनुसार बठिंडा एसपी के मार्गदर्शन में पुलिस की तरफ से अलग-अलग सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. हमारे दो मुख्य टारगेट है पहला गैंगस्टर और दूसरा नशीले पदार्थ. सुबह हमने गैंगस्टर ग्रुप लांडा के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
सिटी डीएसपी ने कहा इसके बाद बीड तालाब बस्ती में तलाशी अभियान चलाया. यहां नशीले पदार्थों के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक भगौड़ा भी गिरफ्तार
सिटी डीएसपी नरिंदर सिंह ने आगे बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान एक भगौड़े को भी गिरफ्तार किया है. डीजीपी पंजाब की तरफ से आदेश दिए गए है कि गैंगस्टर और नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लेना है. ये लड़ाई लंबी है लेकिन लगातार लड़ाई लड़ते हुए हमें इसे जीतना है और अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए अपराध को जड़ से खत्म करना है.
‘नशे को जड़ से खत्म करना है’
सिटी डीएसपी ने कहा कि बठिंडा के सदर थाना से एक बुलेट बाइक और गाड़ी भी बरामद की गई है. बियाना बस्ती से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया. मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए कब्जे में लिए गए है. जो भी लोग नशे से जुड़े होंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. नारकोटिक्स की तरफ से हमें कुछ इनपुट मिला है 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी उसको लेकर भी कुछ इनपुट मिला है. हम लोग उसपर काम कर रहें हैं. नशे की चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है उस चैन पर काम करते हुए हम इसे जड़ से खत्म करेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बठिंडा पुलिस ने असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में इस बार सुनीता केजरीवाल संभालेंगी कमान, AAP के चुनावी अभियान का इस दिन करेंगी शंखनाद