Punjab News: पंजाब से पराली जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसे रोकने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बीते तीन नवंबर को भी कुछ ऐसा किया जा रहा था. बठिंडा (Bathinda) के गांव बुर्ज महमा में पीडब्लयूडी के एसडीओ अपने साथियों के साथ किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने के लिए गए थे. लेकिन, किसानों में उल्टा अधिकारी से जबरन पराली में आग लगवा दी. इसको लेकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. उसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर से जुड़े किसानों की ओर से बठिंडा के गांव बुर्ज महमा में पीडब्लयूडी के एसडीओ से जबरन पराली में आग लगवाई गई थी. इसको लेकर सुरजीत सिंह और शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. थाना नेहियांवाला की इंस्पेक्टर कर्मजीत कौर ने मामले की पुष्टि की है. इसके अलावा अब 7 और किसानों की गिरफ्तारी की जानी है. मामले को लेकर एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि सभी नामजद किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा. जिन किसानों ने सरकारी अधिकारी से जबरन पराली में आग लगवाई है. 


CM मान ने मामले में लिया था संज्ञान


बता दें कि इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि प्यारे पंजाबियों ये किस राह पर चल पड़े. सरकारी कर्मचारी पराली न जलाने का संदेश लेकर गया पर उसी से आग लगवा दी. हवा को गुरु साहिब ने गुरु का दर्जा दिया. हम इस दर्जे को बर्बाद करने के लिए अपने हाथों में तीलियां लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को खत्म करने में लगे हैं. पर्चा दर्ज होने लगा है.


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, बोला- ‘दिल्ली के 4 मंत्री जेल में तो...’