BBC Documentary Row: बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद जारी है. इस बीच अब पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में कांग्रेस (Congress) के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की ओर से पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाने का दावा किया गया है.


एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (Neeraj Kundan) ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को कई छात्रों ने देखा. सबसे अहम बात यह है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर लगातार विवाद होने के बाद भी एनएसयूआई की तरफ से इसकी स्क्रीनिंग की गई.


पंजाब यूनिवर्सिटी से पहले दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद हो चुका है. वाम समर्थित छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने 70 से अधिक छात्रों को हिरासत में ले लिया. संगठन की तरफ से बताया गया कि ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की घोषणा के बाद चार छात्रों को हिरासत में लिए जाने का विरोध करने के लिए में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एकत्र हुए थे.



जेएनयू में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर हुआ विवाद


इस संबंध में पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. आरएएफ के जवानों को भी गेट पर तैनात किया गया है. इससे पहले दिल्ली के ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी मंगलवार को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया था और आयोजक छात्रों ने दावा किया कि इस दौरान बिजली आपूर्ति और इंटरनेट रोक दिया गया, साथ ही उन पर पथराव भी हुआ. हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया.


ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी शामिल नहीं, CM भगवंत मान बोले- 'यह शहीदों का अपमान'