Nagpur News: गूगल पर नौकरी की तलाश आपको कर सकती है कंगाल! नागपुर में युवक से ठगे 16 लाख
फूड कंपनी से फ्रेंचायजी लेने के चक्कर में नागपुर जिले के येरखेड़ा गांव का युवक 16 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया. अब पुलिस तलाश में जुटी है कि कही धोखाधड़ी करने वाला कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है.
Maharashtra News: अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचायजी लेने के लिए उसका नंबर गूगल पर सर्च करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. वरना आप भी किसी ठगी का शिकार हो सकते है. फ्रेंचायजी के नाम आप साइबर ठगों के जाल में फंस सकते है. ऐसी ही कुछ हुआ है नागपुर में. एक फूड प्रोडक्ट की फ्रेंचायजी को लेकर युवक से धोखाधड़ी की गई. फ्रेंचायजी के चक्कर में युवक ऐसा फंसा की 16 लाख रुपए गंवा बैठा.
फूड प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहता था युवक
धोखाधड़ी के शिकार युवक ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नागपुर जिले के येरखेड़ा गांव के रहने वाले राहुल मुपीडवार फूड प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते थे. जिसके लिए एक फूड कंपनी से फ्रेंचायजी लेने का मन बनाया. इसके लिए उसने गूगल की मदद से फूड प्रोडक्ट की फ्रेंचायजी लेने को लेकर सुना था. जिसपर राहुल ने गूगल पर कपंनी की फ्रेंचायजी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. वहां से फूड कंपनी के एक प्रतिनिधि का फोन आया और अपना नाम उमेंद्र लहरे बताया.
थोड़ा-थोड़ा कर युवक से ठगे 16 लाख रुपए
फूड कंपनी की तरफ से कॉल करने उमेंद्र लहरे ने बताया कि वो फूड कंपनी का मालिक है. उसने राहुल को कंपनी की फ्रेंचायजी के लिए 15 हजार 500 रुपए देने के लिए कहा. जिसके बाद खुद को कंपनी के मालिक कहने वाले उमेंद्र लहरे ने कई कारण बताते हुए राहुल से 15 लाख 71 हजार रुपए और वसूल कर लिए. जब करीब 16 लाख रुपए राहुल ने उसे ट्रांस्फर कर दिए तो उसे पता चला कि वो ठगी का शिकार हुआ है. जिसके बाद उसने कामठी थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस उमेंद्र लहरे नाम के शख्स की तलाश में जुटी है. वही पुलिस यह भी पता करने की कोशिश में लगी है कि कही इस धोखाधड़ी के पीछे कोई बड़ा रैकेट तो काम नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, इन 3 नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी