Bemetara News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. बेमेतरा के एसपी ने धारा-144 लगाने का आदेश दिया. दरअसल, 8 अप्रैल को जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद में भुनेश्वर साहू नाम के युवक की जान चली गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बेमेतरा एसपी ने धारा-144 लगाने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी. अगर कोई भ्रामक और गलत जानकारी पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.


घटना पर सीएम ने क्या कहा?


इस घटना के बाद राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "बिरनपुर की घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है. इस घटना में दिवंगत भुनेश्वर साहू के परिवार की पीड़ा हम सबकी साझा पीड़ा है. भुनेश्वर की अनुपस्थिति में उसके परिवार का संरक्षण हम सबकी साझी जिम्मेदारी है."


सीएम ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात के बाद हमने निर्णय लिया है कि भुनेश्वर के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख रू की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही मैंने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए हैं, एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है."


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "प्रभु राम का ननिहाल, माता कौशल्या का घर हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति, सद्भावना का गढ़ रहा है. हम सबको असामाजिक ताक़तों से लड़ते हुए शांति और सद्भावना बनाकर रखनी है. यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है. कानून से बढ़कर कोई नहीं."


छत्तीसगढ़ सरकार पर बीजेपी ने हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को 'तालिबान' बनाना चाहती है. कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को स्तरहीन करार दिया है. इस घटना के विरोध में वीएचपी ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. वीएचपी ने रायपुर के सबसे बड़े मार्केट शास्त्री बाजार को बंद कराया. 


Bemetara Violence: आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी लेने से पीड़ित परिवार का इनकार, जानें बेमेतरा हिंसा की इनसाइड स्टोरी