Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक सरकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क पर दो महिलाओं से अभ्रदता करने का आरोप लगाया है. जहां क्लर्क ने एक महिला से उसकी बेटी का एडमिशन कराने के एवज में अपने साथ कुछ घंटे बिताने के लिए कहा. बेटी के एडमिशन के नाम पर वो महिला की इज्जत का सौदा करने लगा. फोन पर हुई बातचीत को महिला रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दी. इसके बाद एक और महिला भी सामने आई जिसे आरोपी क्लर्क ने बच्चे के एडमिशन के लिए उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था.


क्लर्क करता था महिलाओं से सौदेबाजी
राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में महिलाओं के साथ ये अभ्रदता की गई है. आरोपी क्लर्क नवीन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने एडमिशन कराने के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे थे. यहीं नहीं आरोपी क्लर्क नवीन ने उसे कुछ घंटों के लिए कमरे में साथ चलने के लिए भी कहा. महिला का कहना है कि जब उसने रुपए ना होने की बात कहीं तो आरोपी ने उसे हर महीने 4-5 घंटे उसके साथ बिताने के लिए कहा. आरोपी क्लर्क की सारी बातें महिला ने रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दी है. आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए के तहत केस दर्ज किया गया है.


एडमिशन के नाम पर आबरु पर डाका डालने का प्रयास 
आरोपी क्लर्क नवीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद एक और महिला भी सामने आई, इस महिला से भी आरोपी क्लर्क ने अभ्रदता की थी. हालांकि इस महिला की तरफ से अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है. महिला का कहना है कि वो पिछले साल बच्चों के एडमिशन के लिए आरोपी क्लर्क नवीन के पास गई थी. उसे आरोपी ने छुट्टी के दिन कार्यालय में आने के लिए कहा और बच्चे के एडमिशन के नाम पर उससे रुपए तो मांगे ही साथ ही शारीरिक संबंध बनाने को भी कहा.  


यह भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Death: प्रकाश सिंह बादल को घर का मुखिया मानता था चौटाला परिवार, कई सीटों पर मिलकर लड़ था चुनाव