Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया है. भगवंत मान ने इन राजनीतिक दलों पर पंजाब को लूटने के आरोप लगाए हैं. भगवंत मान का कहना है कि आम आदमी पार्टी के जरिए पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने का वक्त आ गया है.
भगवंत मान ने मंगलवार को फिरोजपुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार नरेश कटारिया के लिए प्रचार किया. मान ने चुनावी सभा में कहा, "पंजाब से 70 साल के राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने का समय आ गया है. हर पंजाबी झाड़ू को वोट देकर पंजाब की व्यवस्था से राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने में योगदान देगा."
भगवंत मान ने कहा कि 20 फरवरी के दिन पंजाब में एक नया इतिहास रचने का मौका है. भगवंत मान ने कहा, "शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस के नेता पंजाब को लूटने के लिए बारी-बारी से प्रयास कर रहे हैं. आज पंजाब पर इन पारंपरिक दलों की गलत नीतियों और उनके लालच के कारण 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है."
मान ने की लोगों से अपील
दो बार के सांसद, जो धूरी से चुनाव लड़ रहे हैं. मान ने कहा कि एक समय था, जब सरकार का खजाना पैसे से भरा था. मान ने कहा कि ''शिअद, कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने पंजाब के संसाधनों को हड़प लिया है, जिससे सरकार को कोई राजस्व नहीं मिल रहा है और भ्रष्ट राजनीतिक नेताओं के खजाने भर रहे हैं.''
मान ने लोगों से अपील की कि ''सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए बादल, कांग्रेस और भाजपा से राजस्व के स्रोतों को मुक्त करना आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि पंजाब की सरकार बदली जाए.''
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.