Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब में खराब कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. भगवंत मान ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के कमजोर होने की वजह से ही राज्य में बेअदबी की घटनाएं बढ़ रही हैं.
भगवंत मान ने कहा कि कुर्सी के लिए कांग्रेस नेताओं के आपसी लड़ाई-झगड़े के कारण राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. मान ने कहा कि, ''चन्नी सरकार इतनी कमजोर और अस्थिर सरकार है कि उसने 111 दिनों में 4 बार डीजीपी और दो बार एजी बदले.''
भगवंत मान ने अकाली दल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''अकाली-भाजपा सरकार ने पुलिस-प्रशासन में जिस तरह भ्रष्टाचार किया, कांग्रेस सरकार ने उसको और आगे बढ़ाया. पिछली दोनों अकाली-कांग्रेसी सरकारें बेहद भ्रष्ट, अस्थिर और कमजोर थीं. इसीलिए पंजाब में कई बार बेअदबी और बम ब्लास्ट की घटनाएं हुईं एवं लोगों के बीच तनाव का माहौल पैदा हुआ.''
रोजगार देने का किया वादा
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को एक स्थिर, ईमानदार और मजबूत सरकार देगी. पंजाब की अमन-शांति और भाईचारा कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मान ने कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए 'आप' सरकार एक स्वतंत्र 'ड्रग टास्क फोर्स' का गठन करेगी. यह फोर्स राजनीतिक दबाव और हस्तक्षेप से पूरी तरह मुक्त होगा.
नौजवानों और कच्चे कर्मचारियों के मुद्दे पर बोलते हुए मान ने कहा कि मार्च 2022 के बाद नौजवानों और कर्मचारियों को धरना-प्रदर्शन, पुलिस की लाठियों और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. भगवंत मान ने कहा कि नौजवानों को पंजाब में ही नौकरी के पर्याप्त अवसर और संसाधन मुहैया कराएंगे और कर्मचारियों की सभी समस्याएं दूर करेंगे.