Punjab News: बिक्रम मजीठिया के मुद्दे पर पंजाब की सियासत गरम हो गई है. बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को ड्रग्स मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. आप की पंजाब यूनिट के प्रमुख भगवंत मान ने कांग्रेस पर शिरोमणि अकाली दल के साथ मिले होने का आरोप लगाया. 


भगवंत मान ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बचाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और बादल परिवार के बीच समझौत हुआ है. बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स के पुराने मामले को लेकर दिसंबर में एफआईआर दर्ज की गई थी.


पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को मजीठिया को मादक पदार्थ से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी. उन्हें बुधवार को पुलिस जांच में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.


मान ने लगाए कांग्रेस पर आरोप


आम आदमी पार्टी के नेता मान ने आरोप लगाया कि मजीठिया के खिलाफ कमजोर मामला दर्ज किया गया है. मान ने कहा, ''चन्नी और बादल परिवार के बीच प्राथमिकी से पहले ही यह समझौता हो गया था कि कांग्रेस सरकार मजीठिया के खिलाफ कमजोर मामला दर्ज करेगी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसी वजह से कांग्रेस सरकार ने प्राथमिकी दर्ज होने या मोहाली की अदालत से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद भी मजीठिया को गिरफ्तार नहीं किया.''


बिक्रम मजीठिया ने हालांकि जमानत मिलने के बाद कहा है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. एफआईआर दर्ज होने के बाद बिक्रम मजीठिया मंगलवार को पहली बार सामने आए.


Punjab Election 2022: पंजाब में 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी, अमरिंदर सिंह के हिस्से आएंगी इतनी सीटें