Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार का 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम चार शहरों में शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को योग की कक्षाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री के अनुसार, कार्यक्रम शुरू करने के लिए अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला को चुना गया है. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'योग हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है. यह हमारे देश की विरासत का हिस्सा है लेकिन आजकल हम इसे भूल रहे हैं.


‘योग हमारे व्यस्त जीवन से हुआ गायब’
वीडियो संदेश  के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं भी रोज सुबह योग करता हूं. इसके कई फायदे हैं, लेकिन योग हमारे व्यस्त जीवन से गायब हो गया है. हम योग की लहर फिर से लाना चाहते हैं. चार शहरों में कार्यक्रम शुरू करने के अवसर पर मान ने कहा, 'इन चार शहरों में, अगर आप क्षेत्र के पार्क में और किसी साझा स्थान पर योग करना चाहते हैं, तो सरकार योग प्रशिक्षक भेजेगी जो आपको निशुल्क योग सिखाएंगे. उन्होंने कहा जल्द ही आप हर इलाके में योग प्रशिक्षण पा सकेंगे.


दिल्ली सरकार ने की थी शुरुआत
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 2021 में ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसके तहत निशुल्क योग कक्षाएं उपलब्ध कराई गई थीं. हालांकि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव के बीच इसे पिछले वर्ष बंद कर दिया गया. योगशाला बंद होने पर केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा आखिर इनके बंद होने से किसे फायदा हुआ. केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया था कि 17 हजार लोग फ्री योगा क्लास का फायदा उठा रहे थे लेकिन योगा क्लास को रोक दिया गया. वहीं अब उनकी पार्टी की ही सरकार जल्द ही लोगों को मुफ्त में योगा सिखाएंगी.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस में तेज हुई राजनीतिक अटकलें, नवजोत सिंह सिद्धू को नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चा