Punjab News: पंजाब में मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (amarinder singh raja warring) के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल, वह पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह (Bhagat Singh) की शहीदी दिवस पर छुट्टी करने के फैसले के विरोध में सदन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा- अमरिंदर राजा ने कहा, ''शहीद भगत सिंह के नाम पर आप छुट्टी दे रहे हो, वो नवांशहर में होती है. भगत सिंह को याद करने का सही तरीका छुट्टी के बजाए बच्चों को यह बताना है कि कैसे भगत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी. भगत सिंह के बारे में बच्चों को पढ़ाना ज्यादा सही तरीका है.''
इस पर सीएम भगवंत मान ने जवाब दिया- ''ये भी मेरे दिमाग में है. लेकिन आपको पता है कि भगत सिंह का जन्मदिन कब होता है." इस पर अमरिंदर राजा ने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने कहा- कमाल है यार.''
सीएम भगवंत मान ने दिया यह जवाब
सीएम ने कहा- "सरकारी दस्तावेजों के अनुसार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को हुआ था. उस दिन स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम कराए जाएंगे. अब आप नोट कर लीजिए- 28 सितंबर."
इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने कहा- "शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस मौके पर पंजाब के लोग शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं."
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला भी किया है कि सरकारी कार्यालयों में अब शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो लगेगी. सरकार ने कहा है कि सरकारी दफ्तरों में सीएम की फोटो नहीं लगेगी.
यह भी पढ़ें:
Bhagwant Mann का बहुत बड़ा एलान, पंजाब में 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का