Punjab Election: आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीएम उम्मीदवार बना चुकी है. भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में किस सीट से किस्मत आजमाएंगे यह सवाल अभी तक कायम है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हालांकि अब इस सवाल से भी पर्दा हटाने जा रही है. आज दोपहर तीन बजे आम आदमी पार्टी भगवंत मान (Bhagwant Mann) की विधानसभा सीट घोषित करेगी.
आम आदमी पार्टी की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्डा ने कहा कि सीएम उम्मीदवार भगवंत मान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका एलान आज होगा. उन्होंने कहा, ''दोपहर तीन बजे आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि हमारे सीएम उम्मीदवार भगवंत मान किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.''
मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया. आम आदमी पार्टी की ओर से 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' कैंपेन चलाया गया था जिसमें भगवंत मान को 93 फीसदी वोट हासिल हुए. आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का एलान किया.
दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं भगवंत मान
भगवंत मान ने 2011 में राजनीति में एट्री करने का फैसला किया. 2012 में भगवंत मान ने पंजाब की लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने जलालाबाद से टिकट दिया. हालांकि भगवंत मान सुखबीर सिंह बादल के सामने 18,500 वोट से चुनाव हार गए.
हालांकि भगवंत मान दो बार संगरूर से लोकसभा सासंद बन चुके हैं. 2014 में पहली बार भगवंत मान जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे. 2019 में फिर से भगवंत मान संगरूर से दोबारा जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.