Punjab Politics: दूसरी शादी वाले बयान पर CM भगवंत मान ने साधा निशाना, नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बड़ी बात
सीएम मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू और सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द पर जमकर निशाना साधा है. पहले सिद्धू द्वारा सीएम मान को केसरी शहीदों की पकड़ी पर विवाह का सेहरा सजाने वाला बताया था.
Punjab News: पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द पर हमला बोला है. सीएम मान ने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू कहता है कि भगवंत मान ने दो शादी कर ली, लेकिन सिद्धू के पिता ने भी दो शादी की थी अगर वो दूसरी शादी नहीं करते तो सिद्धू पैदा ही नहीं होते.' वहीं सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा, 'उनकी भी दो शादियां हुई हैं. एक शादी तो उन्होंने अपनी स्टेनो से कर ली थी.'
सिद्धू ने लगाए थे ये बड़े आरोप
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब लोकतंत्र को चौकसी तंत्र बनाने वाले, दिल्ली के इशारे पर रिमोट कंट्रोल से पंजाब को मोहरे की तरह चलाने वाले, जो पंजाब के माफियाओं से कमीशन लेकर सुरक्षा कवच पहनते हैं, जो विज्ञापन के लालच में मीडिया को नचाते हैं, पंजाब के ऋण संग्राहक, जिन्होंने केंद्र सरकार से समझौता कर पंजाब को बंधक बना लिया, जो राजनीतिक योजनाओं में पंजाब की शांति को भ्रमित करते हैं, झूठ बेचकर झूठी घोषणा करने वाले, जो मां की झूठी कसम खाते हैं, केसरी शहीदों की पकड़ी पर विवाह का सेहरा सजाते है, चेहरे की धूल को कांच की धूल समझ झाड़ देते हैं, वो वे नैतिक व्याख्यान करते हैं. ये पंजाब के लोग है मित्र, तुम पर लाहनते ड़ालने वाले.
हमदर्द को भेजे गए थे समन
आपको बता दें कि सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द को कुछ दिन पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सम्मन भेजे थे. वहीं जंग-ए-आजादी स्मारक को बनाते समय फंड्स के प्रयोग के लिए चल रही जांच के लिए भी हमदर्द को बुलाया गया था. हमदर्द को सम्मन मिलने का सभी विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था.