Punjab Election: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सीएम का चेहरा बनने के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने विरोधी दलों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया है. भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को राज्य की खराब आर्थिक हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
मान ने दावा किया कि पंजाब को समृद्ध बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के हित वाला आर्थिक मॉडल लागू करेगी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मुहैया कराएगी. संगरुर से सांसद मान ने आरोप लगाया, ''पारंपरिक दलों और राजनीतिक परिवारों ने दशकों से पंजाब को लूटा और अपने निजी लाभ के लिए इसके संसाधनों का दुरुपयोग किया.''
भगवंत मान ने पंजाब को कर्ज में डूबाने के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. मान ने कहा, ''राज्य के तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज के लिए पूर्ववर्ती और निवर्तमान सरकार की गलत नीतियों जिम्मेदार हैं. पंजाब को एक ईमानदार सरकार की जरूरत है और केवल आप ही ऐसा करने में सक्षम है.''
धुरी से चुनाव लड़ेंगे भगवंत मान
भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सीएम का चेहरा बनाकर पेश किया. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एलान किया है कि भगवंत मान संगरुर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अकेले ही किस्मत आजमा रही है. आम आदमी पार्टी राज्य की 117 में से 113 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.