Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से मुलाकात कर नए विवाद में घिरते नज़र आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और सेना के पूर्व प्रमुख जे. जे. सिंह ने ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से मुलाकात को लेक भगवंत मान (Bhagwant Mann) की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के अलगाववादी समर्थक और भारत विरोधी विचारों का समर्थन करती है. हालांकि दो केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के कई नेताओं ने तनमनजीत सिंह ढेसी के साथ मुलाकात की है.


लेबर पार्टी के सांसद ढेसी ने पिछले सप्ताह भगवंत मान और आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद ढेसी ने ट्वीट किया था, ''पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिस गर्मजोशी से चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मेरा स्वागत किया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. हमने पंजाब की प्रगति को देखने के लिए एनआरआई की उम्मीदों और इच्छाओं पर विस्तार से चर्चा की.''


बीजेपी नेता सिंह ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप की पंजाब सरकार लेबर पार्टी के सांसद का बढ़चढ़ कर स्वागत कर रही है जिनके विचार अलगाववादी समर्थक और भारत-विरोधी हैं. आप को देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या वह कश्मीर और अन्य मुद्दों पर उनके विचारों से इत्तेफाक रखती है, जोकि देश विरोधी हैं.''


ढेसी कर चुके हैं भारत सरकार की आलोचना


बीजेपी नेता ने कहा कि मान को बताना चाहिए कि ढेसी के साथ बैठक में क्या हुआ था और पंजाब की आप नीत सरकार ने उनसे क्या वादे किए हैं. ढेसी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले की आलोचना की है.


बता दें कि पिछले एक हफ्ते से भगवंत मान की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इससे पहले विपक्ष ने भगवंत मान के जुलाई से बिजली फ्री करने के वादे पर भी सवाल खड़े किए.


Punjab: भगवंत मान का सोमवार का दिल्ली दौरा रद्द, मोहल्ला क्लीनिकों और स्कूलों का करना था निरीक्षण