Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के मंत्रिमंडल में दस चेहरे शामिल हो गये. आप नेताओं ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में मंत्री के रूप में शपथ ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार को अपने मंत्रिपरिषद की घोषणा कर दी थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार विधायक बने सिर्फ दो ही नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है.


शनिवार को शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) शामिल रहे. 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक


मंत्रिमंडल में चुने गए लोगों में से केवल दो - चीमा और मीत हेयर - दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं, जबकि शेष आठ विधायक पहली बार चुने गए हैं. मनोनीत मंत्रियों में से पांच मालवा से, चार माझा से और एक दोआबा से है. साथ ही मनोनीत मंत्रियों में से दो डॉक्टर हैं. मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की अभी घोषणा नहीं की गई है.


मंत्री दोपहर 2 बजे आप सरकार की पहली बैठक में लेंगे हिस्सा


चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले सुनाम विधायक अमन अरोड़ा को मंत्रियों की पहली सूची में शामिल नहीं किया गया है. कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवान के पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष होने की संभावना है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कई चर्चाओं के बाद कैबिनेट मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. ये मंत्री दोपहर 2 बजे आप सरकार की पहली बैठक में भाग लेंगे. 


Punjab News: आज शपथ लेगी पंजाब की भगवंत मान सरकार की कैबिनेट, जानिए AAP सरकार के मंत्रिमंडल के बारे में