Punjab Election: एग्जिट पोल के नतीजों से पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती नज़र आ रही है. हालांकि इसी बीच पंजाब में नए गठबंधन बनने को लेकर भी सियासी हलचल तेज है. आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इन सब चर्चाओं के बीच राज्य में बहुमत के साथ आप की सरकार बनने का दावा किया है. 


आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने सोमवार को ईवीएम स्ट्रॉन्गरूम का भी दौरा किया. भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, ''किसी और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्ट्रॉन्गरूम के बाहर नहीं बैठे हैं. उन्हें मालूम है कि लोगों ने उनको वोट नहीं दिया है.''


संगरूर से सांसद भगवंत मान ने भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर भगवंत मान को कांग्रेस के विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, अकाली-बीएसपी के उम्मीदवार प्रकास चंद गर्ग और बीजेपी के कैंडिडेट रणदीप सिंह देओल से चुनौती मिल रही है. भगवंत मान का कहना है कि उन्हें धुरी से अपनी जीत का पूरा भरोसा है.


राघव चड्डा की ओर से हुआ बड़ा दावा


अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो आम आदमी पार्टी पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. हालांकि एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए किसी सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है. आम आदमी पार्टी हालांकि लगातार पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही है.


आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने तो नेशनल लेवल पर कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनने का दावा कर दिया है. राघव चड्डा का कहना है कि आम आदमी पार्टी तेजी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विकल्प बनकर उभर रही है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन में अभी तक फंसे हुए हैं पंजाब के 136 स्टूडेंट्स, 856 बच्चों को सुरक्षित वापस लाया गया