Punjab News: पंजाब में भारी बहुमत की जीत हासिल करने के बाद सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की ओर से एक बड़ा दावा हुआ है. भगवंत मान का कहना है कि वो विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए हर एक वादे को पूरा करने में कोई कसर नहीं रहने देंगे. भगवंत मान ने साथ ही एलान किया कि वो 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी सुनाएंगे.
भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने हमारे पर विश्वास जताया है. पंजाब के सीएम ने कहा, ''भगवान की दया और लोगों का विश्वास हमारे ऊपर है. हम पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं रहने देंगे. जो भी वादे विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए हैं वो जरूर पूरे होंगे.''
भगवंत मान 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम भगवंत मान शनिवार को प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का एलान करेंगे. यह विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े वादों में से एक है.
मान ने लोगों से की यह अपील
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से भारतीय संविधान की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि इसे देश के भीतर कुछ शक्तियों से खतरा है . बी आर आम्बेडकर की जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में लोगों को संबोधित करते हुये मान ने कहा कि आंम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की मूल भावना को कुछ लोग कमतर करने का प्रयास कर रहे हैं.
देश के पहले कानून मंत्री रह चुके आंम्बेडकर संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे. आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि आम्बेडकर ने लोगों को मताधिकार देकर सशक्त किया था, जिससे उन्हें उन लोगों को हटाने में मदद मिली जिन्होंने कभी राज्य पर शासन किया था.