Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी के दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने दावा किया कि चरणजीत सिंह चन्नी को हार का डर सता रहा है. इसके साथ ही भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बजट में ग्रामीण इलाकों को अनदेखा करने का आरोप लगाया.
भगवंत मान ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ेगा. आप सांसद ने कहा, ''दो सीटों से चुनाव लड़ने का मतलब है कि सीएम को हार का डर सता रहा है. अगर चन्नी एक सीट पर हारने से डर रहे हैं तो मैं दावा करता हूं कि उन्हें दूसरी सीट से भी हार मिलेगी. भदौर और चमकौर साहिब दोनों जगह से चरणजीत सिंह चन्नी को हारेंगे.''
भगवंत मान अपने विधानसभा क्षेत्र धुरी में प्रचार करने के लिए पहुंचे. भगवंत मान ने कहा, ''केंद्र सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मनरेगा से 20 हजार करोड़ रुपये कम कर दिए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कुछ नहीं किया गया. सब्सिडी को कम करके पीएम मोदी किसानों से आंदोलन का बदला ले रहे हैं.''
चन्नी ने भी दिया जवाब
चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के इस दावे का जवाब दिया है. चमकौर साहिब में एक सभा को संबोधित करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने 50 हजार वोट के अंतर से जीत दिलाने की अपील की. चन्नी ने कहा कि वह इससे कम वोटों की जीत को जीत नहीं मानेंगे.
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी मालवा में आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिए भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी की कोशिश बरनाला जिले की बाकी सीटों पर भी प्रभाव डालने की है.
Punjab Election: चमकौर साहिब के लोगों से बोले चरणजीत सिंह चन्नी- 50 हजार वोट से दिलाएं जीत