Punjab News: पंजाब सरकार ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर अवकाश का एलान किया है. इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शहीद दिवस पर खटकर कलां में शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) संग्रहालय और स्मारक में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी. भगवंत मान ने एलान किया कि वो भगत सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देंगे.


पंजाब के सीएम भगवंत मान भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. शहीद दिवस के मौके पर पंजाब सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन भी शुरू करने जा रही है. इस हेल्पलाइन के जरिए पंजाब के लोग राज्य में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की शिकायत कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान सीधे नज़र रखेंगे.


भगत सिंह के गांव पहुंचकर भगवंत मान ने कहा, ''जैसा मैंने ऐलान किया था कि हम आज के दिन एंटी करप्शन एक्शन लाइन जारी करेंगे, हम आज वो नंबर जारी कर रहे हैं. आज के दिन ये सच्ची श्रद्धांजलि होगी. शहीद भगत सिंह के सपनों की आज़ादी को घर-घर पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी दिन-रात एक कर देगी.''


भगवंत मान कर सकते हैं बड़ा एलान


इससे पहले मंगलवार को भगवंत मान ने विधानसभा में एलान किया था कि शहीद दिवस के मौके पर पंजाब में अवकाश रहेगा. भगत सिंह का जन्म दिवस 28 सितंबर को होता है. इसको लेकर भी भगवंत मान एक खास प्लान बना रहे हैं. भगवंत मान जल्द ही इस बारे में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं.


पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद से ही भगवंत मान भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में जाकर सीएम पद की शपथ ली थी.


Yuvraj Singh की बेहद ही नेक पहल, मेडिकल कॉलेज और सरकारी हॉस्पिटल में लगवाए 120 सीसीयू यूनिट