Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) शहीद भगत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. भगवंत मान ने भगत सिंह के शहादत दिवस पर खटकड़ कलां जाकर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए कड़ा प्रयास करेगी.


मुख्यमंत्री ने उनके भतीजे अभय सिंह की पत्नी तेजी संधू और भगत सिंह के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.


भगवंत मान ने अफसोस जताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 70 से अधिक वर्षो के बाद भी उन्हें यह दर्जा नहीं दिया गया है. मान ने कहा कि देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से छुड़ाने के लिए पूरा देश इस महान शहीद का सदैव आभारी रहेगा.


भगवंत मान ने किया यह दावा


शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए लोगों के पूर्ण समर्थन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आम आदमी पार्टी सरकार भगत सिंह की आकांक्षाओं को संजोने और एक सामंजस्यपूर्ण और समतावादी समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है.''


बता दें कि भगवंत मान भगत सिंह को अपना आदर्श बताते हैं. भगवंत मान ने पंजाब के सीएम के रूप में शपथ भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां जाकर ही ली थी. इसके अलावा भगवंत मान ने भगत सिंह के शहादत दिवस पर पब्लिक हॉलिडे का भी एलान किया. इतना ही नहीं भगवंत मान की सरकार पंजाब विधानसभा में भगत सिंह की मूर्ति भी लगवाएगी.


Haryana News: कांग्रेस पार्टी हरियाणा में कर सकती है बड़े बदलाव, इन बातों से मिल रहे हैं संकेत