Bhagwant Mann on Independence Day: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (15 अगस्त) को कहा कि, 'अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.' भगवंत सिंह मान देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक राज्यस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, एक सभा को संबोधित कर रहे थे.


सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी जन्मजात नेतृत्व कर्ता हैं. वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकते, लेकिन जरूरी है कि लोगों की प्रतिभा को सही दिशा में ले जाया जाए जिसके लिए राज्य सरकार ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इन प्रयासों के कारण राज्य देश का नेतृत्व करेगा. 


सीएम मान नशाखोरी को लेकर किया ये दावा


भगवंत मान ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब पंजाब देश का नेतृत्व करेगा और भारत दुनिया का मार्गदर्शन करेगा. उन्होंने अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को 'नशा मुक्त' राज्य बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ‘चिट्टा’ (सिंथेटिक ड्रग) के खिलाफ एक खाका तैयार किया है और इसे लोगों के सक्रिय समर्थन से लागू किया जाएगा.


इस खाका के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना सीएम भगवंत मान कहा, 'हमने एक बड़ी योजना तैयार कर ली है और जल्द ही परिणाम दिखने लगेंगे. मुझे ग्रामीणों के फोन आ रहे हैं जो कहते हैं कि वे समर्थन करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि पूरा गांव जानता है कि (मादक पदार्थ) कौन बेच रहा है.' उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले 15 अगस्त से पहले हम ‘चिट्टा’ का कलंक मिटाने में सफल होंगे.'


'भ्रष्टाचार और नशे के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार'


मुख्यमंत्री गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की लड़ाई में शहीद हुए, करनैल सिंह इसरू की स्मृति में उनके पैतृक गांव में आयोजित समारोह में पहुंचे. उन्होंने इसरू गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, 'पिछली सरकारों के कथित संरक्षण के कारण राज्य में भ्रष्टाचार और नशे जैसी समस्याएं पनपीं.'


इसरू के बलिदान का देश रहेगा ऋणी- भगवंत मान


सीएम भगवंत मान ने कहा कि, उनकी 'सरकार देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों' के सपनों को साकार करने के लिए पिछली राज्य सरकारों से विरासत में मिले सभी मुद्दों को खत्म कर देगी. करनैल सिंह इसरू के बारे में भगवंत मान ने कहा कि लोग ‘महान राष्ट्रीय नायक के सर्वोच्च बलिदान के लिए’ हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि, 'पहले के किसी भी मुख्यमंत्री ने इसरू का दौरा करने की जहमत नहीं उठाई.'


ये भी पढ़ें: Haryana: मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, 4 महीने से स्टेडियम जाने पर भी लगा बैन