किसानों से CM भगवंत मान की अपील, 'पंजाब बंद करना किसी समस्या का हल नहीं'
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने पंजाब भवन में हुई बैठक में किसान जत्थेबंदियों के सभी सम्माननीय नेताओं से अपील की है कि चक्का जाम करना समस्या का हल नहीं है.

Bhagwant Mann Appealed To Farmers: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से मीटिंग में अपील की है कि चक्का जाम करना, सड़कों को बाधित करना और ट्रेनों को रोकना या पंजाब बंद करना समस्या का हल नहीं है. मीटिंग के बाद किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए.
सीएम भगवंत मान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज पंजाब भवन में हुई बैठक में मैंने किसान जत्थेबंदियों के सभी सम्माननीय नेताओं से अपील की कि चक्का जाम करना, सड़कों और रेलों को रोकना या पंजाब बंद करना, किसी समस्या का हल नहीं है. इन सबसे आम लोगों को परेशान होना पड़ता है. समाज के बाकी वर्गों के कामकाज और कारोबार पर भी इसका बहुत असर पड़ता है, इसका भी हम ख्याल करें.''
ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਮੈਂ ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਤਿਕਾਰਯੋਗ ਆਗੂਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਚੱਕਾ ਜਾਮ ਕਰਨਾ, ਸੜਕਾਂ ਤੇ ਰੇਲਾਂ ਰੋਕਣੀਆਂ ਜਾਂ ਪੰਜਾਬ ਬੰਦ ਕਰਨਾ, ਕਿਸੇ ਮਸਲੇ ਦਾ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਇਹਨਾਂ ਸਭ ਨਾਲ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਖੱਜਲ ਖੁਆਰ ਹੋਣਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ। ਸਮਾਜ ਦੇ ਬਾਕੀ ਵਰਗਾਂ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰਾਂ 'ਤੇ ਵੀ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 3, 2025
किसान नेताओं ने क्या कहा?
उधर, किसान नेताओं के मुताबिक सोमवार (03 मार्च) को बीच मीटिंग मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी आंख में इन्फेक्शन है इसलिए उन्हें जाना है. कुछ मांगों पर चर्चा हो चुकी थी. इस बीच किसानों ने सीएम से 10 मिनट और समय मांगा और इस दौरान सीएम ने उनकी बात सुनी.
क्या 5 मार्च को धरना करेंगे किसान?
हालांकि बीच में ही सीएम ने कहा कि क्या वे पांच तारीख को धरना लगाने जा रहे हैं? उन्होंने ये भी कहा कि धरना लगाना किसानों का अधिकार है. किसानों ने कहा, ''मुख्यमंत्री अगर किसानों से बात करते रहे और उनकी बात समय समय पर सुनते रहें तो वे धरना क्यों लगाएंगे''. इसके बाद सीएम मीटिंग से चले गए.
बता दें कि किसान नेताओं ने 5 मार्च को धरना देने की रणनीति बनाई है. फसलों की MSP की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को लेकर दूसरे किसान भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: Jalandhar News: जालंधर में पादरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, ईसाई समाज के लोगों ने जाम किया हाईवे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

