Jalandhar West Bypoll: सीएम भगवंत मान का तंज, 'अकाली दल इन दिनों बेहद मुश्किल में है क्योंकि...'
Punjab Politics: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल की दयनीय स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए बादल की पार्टी अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेगी
![Jalandhar West Bypoll: सीएम भगवंत मान का तंज, 'अकाली दल इन दिनों बेहद मुश्किल में है क्योंकि...' Bhagwant Mann CM AAP On SAD Support BSP Nominee in bypoll for Jalandhar West Assembly Seat In Punjab Jalandhar West Bypoll: सीएम भगवंत मान का तंज, 'अकाली दल इन दिनों बेहद मुश्किल में है क्योंकि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/ff2be9de716272ea50382e3c0c68b38c1719510337496129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalandhar West Assembly Bypoll: पंजाब में जालंधर विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे है उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल के फैसले से सियासत गरमा गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (27 जून) को सुखबीर सिंह बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि SAD प्रमुख उस उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे, जिन्हें 10 जुलाई को जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
CM भगवंत मान की टिप्पणी तब आई जब शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर मैदान में उतारे गए उम्मीदवार के बजाय उपचुनाव में बीएसपी प्रत्याशी का समर्थन करेगा क्योंकि उम्मीदवार सुरजीत कौर को एक पैनल द्वारा चुना गया था, जिसके दो सदस्यों ने अब पार्टी प्रमुख बादल के खिलाफ विद्रोह कर दिया है.
अकाली दल की स्थिति दयनीय- CM मान
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ''अकाली दल इन दिनों बेहद मुश्किल में है क्योंकि अकाली नेता सत्ता के लिए आपस में झगड़ रहे हैं. पार्टी के पास न तो कोई विचारधारा है और न ही उसके नेताओं के पास कोई स्टैंड है. ये नेता राज्य या इसके लोगों की परवाह किए बिना केवल अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए बेशर्मी से काम कर रहे हैं. अकाली दल की दयनीय स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए बादल अकाली दल के चुनाव चिन्ह वाले उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.''
राज्य की जनता SAD नेताओं को नहीं बख्शेगी- सीएम
उन्होंने आगे कहा, ''राज्य की जनता इन नेताओं को उनके पापपूर्ण कृत्यों के लिए नहीं बख्शेगी और उपचुनाव में उन्हें करारा सबक सिखाएगी''. बता दें कि अकाली दल के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने बादल के खिलाफ विद्रोह कर दिया है और मांग की है कि पंजाब में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में हार के बाद उन्हें पार्टी प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए. आम आदमी पार्टी विधायक के रूप में शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद जालंधर पश्चिम उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, कांग्रेस को समर्थन देन को तैयार, रखी ये शर्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)