Punjab Election: भगवंत मान को है जीत का भरोसा, कहा- दिल जीतने में नहीं रहने दूंगा कोई कसर
Punjab News: भगवंत मान किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. भगवंत मान पहले दो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार बनाया है. भगवंत मान ने भरोसा जताया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी. भगवंत मान ने दावा किया कि वह लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं रहने देंगे.
भगवंत मान को 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. भगवंत मान ने कहा, ''चुनाव की जीत और हार आपकी पहुंच से बाहर होती है. लेकिन मैं पंजाब के लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं रहने दूंगा. मुझे पता है कि पंजाब के लोगों की समस्या क्या हैं. राजनीति एक जरिया है उन समस्याओं को खत्म करने का.''
2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले भगवंत मान अकेले शख्स थे. भगवंत मान ने कहा, ''आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब होगी. चुनाव एजुकेशन, हेल्थ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया. लाखों लोगों ने मुझे समर्थन दिया है.''
विधानसभा चुनाव लड़ने पर स्थिति साफ नहीं
भगवंत मान ने हालांकि अभी तक साफ नहीं किया है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. भगवंत मान का दावा है कि वह एक नया पंजाब बनाने के लिए काम करना चाहते हैं और उनका मकसद पंजाब को दोबारा महान बनाना है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया था. संयुक्त समाज मोर्चा के साथ गठबंधन की बातचीत फेल होने के बाद यह साफ हो गया था कि भगवंत मान ही आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे.
Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान