Bhagwant Mann ने पंजाब के लिए मांगा एक लाख करोड़ का पैकेज, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया
Punjab News: भगवंत मान पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. इस मुलाकात के दौरान भगवंत मान ने पीएम मोदी के सामने पंजाब की खराब आर्थिक हालत का मुद्दा उठाया.
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पंजाब की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भगवंत मान ने केंद्र सरकार से एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की मांग की है. इसके साथ ही भगवंत मान ने पीएम मोदी से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उन्हें केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत है.
भगवंत मान ने पीएम से मुलाकात के बाद उनके सामने उठाए गए मुद्दों पर बात की है. भगवंत मान ने कहा, ''हमें राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत है. पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है. हमने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है.''
भगवंत मान ने पीएम मोदी से मंगलवार को मिलने के वक्त मांगा था. इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यलय की ओर से जानकारी दी गई थी कि भगवंत मान गुरुवार दोपहर एक बजे पीएम मोदी से मिलेंगे. भगवंत मान ने संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की.
आप के सामने है यह चुनौती
हालांकि इस मुलाकात के पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भगवंत मान बीबीएमबी में हुए बदलाव का मुद्दा भी पीएम मोदी के सामने उठा सकते हैं. आम आदमी पार्टी के अलावा पंजाब के तमाम राजनीतिक दल बीबीएमबी के नियमों में हुए बदलाव पर विरोध दर्ज करवा चुके हैं. इतना ही नहीं गेंहू और अन्य फसलों की खरीद पर सीधे क्रेडिट कैश किए जाने की मांग उठने के कयास भी लगाए जा रहे थे.
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. आम आदमी पार्टी की सरकार के सामने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती है.
Punjab News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात