Punjab Sports Sector: खेल क्षेत्र में पंजाब के उज्ज्वल भविष्य की नींव
Punjab News: पंजाब सरकार खिलाड़ियों के लिए खेल नर्सरियां शुरू कर रही है, और 'खेडां वतन पंजाब दियां' कार्यक्रम के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे रही है.
Punjab Government: पंजाब की उर्वर भूमि से निकलने खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में पंजाब सहित देश का नाम रोशन किया है. पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदक और मेडल खेल संस्थानों की चमक बढ़ा रहे हैं.
पंजाब में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार कई स्तर स्तर पर कार्य कर रही है. पंजाब सरकार ने राज्य में ग्रामीण से लेकर शहर तक खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की शानदार व्यवस्था की है.
खेल नर्सरी में स्पोर्टस कोचिंग
पंजाब में 6 से 17 वर्ष तक के युवा खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा को पहचानने. और खिलाड़ियों को शानदार खेल प्रशिक्षण दिलाने के लिए मान सरकाएफर खेल नर्सरी की स्थापना कर रही है.
पंजाब में अलग- अलग जगहों पर तकरीबन 1,000 खेल नर्सरियां स्थापित करने की तैयारी है. इसके माध्यम से 60,000 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
राज्य में पहले चरण में 250 खेल नर्सरियां स्थापित की जाएंगी. इनमें शानदार कोचिंग के लिए खेल उपकरणों के साथ खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी. मान सरकार ने खेल नर्सरियों की स्थापना के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये के आरंभिक बजट का आवंटन किया है.
खेल भावना का प्रचार- प्रसार
पंजाब के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मान सरकार 'खेडां वतन पंजाब दियां' कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
पंजाब के युवाओं में खेल और फ़िटनेस को बढ़ावा देना है. इस आयोजन में तकरीबन 37 तरह के खेलों का आयोजन होता है. इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं.
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन
पंजाब में मान सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रस्कार राशि में बढ़ोतरी की है. इसके लिए नई खेल नीति को मंजूरी दी गई है. मौजूदा वित्त वर्ष में पंजाब के 14,728 से अधिक खिलाड़ियों को 54 करोड़ रुपये की राशि के पुरस्कार दिए गए हैं. पंजाब के 11 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है.
इसके साथ ही साथ ही राज्य के 180 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को दी जा रही स्कॉलरशिप को दोगुना कर 16,000 और 12,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. मान सरकार द्वारा पंजाब में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 272 करोड़ रुपये के बजटीय खर्च को मंजूरी दी गई है.
मान सरकार ने महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में खेल विज्ञान, खेल टेक्नोलॉजी, खेल प्रबंधन और प्रशिक्षण के लिए 34 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)