Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 175 रुपए तक प्रति महीने बढ़ा दी गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. अकुशल कामगारों की न्यूनतम मजदूरी 9,192 रुपए से बढ़कर 9,907 हो गई है. कुशल कामगारों की मजदूरी को 10,869 रुपए से बढ़ाकर 11,584 रुपए कर दिया गया. अर्द्ध कुशल कामगारों को 9,972 रुपए की जगह 10,687 रुपए मिलेंगे. प्रेस रिलीज के मुताबिक, पंजाब बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया.


मजदूरों को पंजाब सरकार ने दी बड़ी सौगात


मुख्यमंत्री मान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने बोर्ड में कामगारों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभियान शुरू करने की भी स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 5.30 लाख कामगारों का रजिस्ट्रेशन है. अब रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाकर 15 लाख तक करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने बोर्ड को निर्देश दिया कि अभियान में तेजी लाने के लिए टीम को गांव, शहर, लेबर चौक और निर्माण स्थलों पर भेजा जाए. उन्होंने कामगारों और मजदूरों की सुविधा के लिए मोबाइल एप भी लांच किया.


Punjab News: पंजाब कांग्रेस का राज्य में प्रदर्शन, मंत्री सरारी की गिरफ्तारी और बर्खास्त करने की मांग की


सीएम भगवंत मान ने लांच किया मोबाइल एप


उन्होंने कहा, "निर्माण कार्य में लगे श्रमिक अब कहीं से भी और किसी भी वक्त खुद का बोर्ड में पंजीकरण करा सकते हैं."  ‘Punjab Kirti Sahayak’ एप अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में है. कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने और बोर्ड में खुद का पंजीयन कराने के अलावा आवेदक पंजीकरण नवीनीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदनों की स्थिति का पता लगा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज में कमियों को भी दूर कर सकते हैं. श्रमिकों को सिंगल क्लिक से पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


Punjab: अमृतसर में अगले साल मार्च में होगी G-20 की बैठक, सीएम भगवंत मान ने की तैयारियों की समीक्षा