Punjab News: पंजाब में बिजली फ्री के वादे को लेकर भगवंत मान की सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भगवंत मान की सरकार 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री देने जा रही है. लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा और इस पर शर्तें भी लागू होंगी. इसी बात को लेकर विपक्ष ने भगवंत मान की सरकार से सवाल पूछे हैं.


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा हर परिवार को 600 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली बिल दो महीने का बनता है. इसके साथ ही SC/BC वर्ग, फ्रीडम फाइटर्स और BPL परिवारों का बिल इससे ज्यादा आया तो उन्हें सिर्फ 600 यूनिट के ऊपर वाली यूनिट का बिल देना होगा. लेकिन जनरल कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर पूरा बिल भरना होगा.


इस पर पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक किलोवाट का लोड रखने वाले SC वर्ग को ही 600 यूनिट बिजली पूरी तरह फ्री मिलेगी. बाकी वर्गों को इससे ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने पर पूरा बिल भरना होगा.


बीजेपी ने भी उठाए सवाल


कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाया है कि भगवंत मान की सरकार लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा कर रही है. उन्होंने कहा, ''300 यूनिट फ्री करने को लेकर इतना ज्यादा कंफ्यूजन क्यों है. पहले सीएम ने दो किलोवाट के लोड वाले घरों को बिजली फ्री करने का वादा किया. अब बात सिर्फ एक किलोवाट के लोड की हो रही है. इन्हें नहीं पता है कि इनकी सरकार में कौन क्या कह रहा है.


बीजेपी ने बिजली फ्री के वादे को लोगों के साथ धोखा करार दिया है. बीजेपी नेता सुभाष शर्मा ने कहा, ''पहले भगवंत मान की सरकार ने जनरल कैटेगरी के साथ धोखा किया. अब नई शर्तें जोड़कर SC वर्ग के साथ भी भगवंत मान की सरकार धोखा कर रही है.''


Punjab में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भगवंत मान की सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने किया यह दावा