Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार एक्शन में नज़र आ रही है. सरकार बनने के बाद से सीएम भगवंत मान और उनके मंत्री वादों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के जल संसाधन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राज्य की मौजूदा परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.


अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने उनसे कहा कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करें. साथ में यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को साफ सुथरी, ईमानदार और पारदर्शी सरकार देने का वादा किया है.


जिम्पा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश का मौसम आने से पहले ही वह बाढ़ से बचाव के कार्यों को पूरा करें जिसके लिए वह जल्द ही एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. बयान के मुताबिक, उन्होंने विभाग को किसी इलाके में किए जा रहे काम की प्रगति के बारे में स्थानीय विधायकों को सूचित करने को भी कहा.


वादे पूरे करने की कोशिश कर रही है आप सरकार


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कई बड़े चुनावी वादे किए हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम भी उठाए हैं. इसी कड़ी में पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


हालांकि बिजली और पानी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी तक कोई बड़ा चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था. सरकार बनने के करीब 20 दिन बाद भी इस वादे का पूरा होना बाकी है.


Punjab में कांग्रेस को मिली राहत, अरसे बाद एकजुट नज़र आए पार्टी नेता