रोजगार में बढ़ोतरी के जरूरी है कि पंजाब उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाला राज्य बने. इस लक्ष्य के साथ मान सरकार बड़े स्तर पर कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर राज्य में कारोबारियों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
व्यापारियों को राहत
पंजाब में कई तरह के उद्योगों से संबंधित व्यापारी वन टाइम सेटलमेंट की मांग कर रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए मान सरकार ने ओटीएस स्कीम शुरू की. पंजाब के व्यापारियों को इस स्कीम से बड़ी राहत मिली है. ओटीएस के तहत एक लाख रुपये तक का एकमुश्त टैक्स माफ कर दिया गया.
ब्याज और जुर्माने पर छूट
पंजाब में मान सरकार की ओटीएस स्कीम से तकरीबन 50 हजार से अधिक व्यापारी, कारोबारियों को फायदा हुआ. इस स्कीम के तहत मान सरकार ने एक लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के बकाया टैक्स का 50 फीसदी हिस्सा माफ कर दिया है. साथ ही बकाया टैक्स के ब्याज और जुर्माने पर भी 100 प्रतिशत छूट दी है.
पंजाब की औद्योगिक उड़ान
पंजाब में मान सरकार औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना. मान सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इसके साथ ही पंजाब में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. वहीं ग्रीन स्टैंप पेपर जैसे कदमों से पंजाब में उद्योगों की स्थापना आसान हो गई है. अब पंजाब में लोगों को उद्योगों से रोजगार मिल रहा है. मान सरकार का 'रंगला पंजाब' का विजन साकार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.