Punjab News: पंजाब में अगले महीने पेश होने वाले बजट को लेकर सीएम भगवंत मान ने अहम फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी सरकार पेपरलेस बजट पेश करेगी. भगवंत मान ने दावा किया है कि उनकी सरकार के इस कदम से राज्य के खजाने के 21 लाख रुपये की बचत होगी और इसके साथ ही 34 टन कागज भी बचाये जा सकेंगे.
मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी. मेरी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पेपरलेस बजट होगा. इससे राजकोष के लगभग 21 लाख रुपये की बचत होगी. 34 टन कागज की बचत होगी. इसका मतलब यह है कि यह 814-834 पेड़ों को बचाया जा सकेगा. ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम.''
गौरतलब है कि मार्च में पंजाब विधानसभा ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही, अप्रैल से जून तक के लिए लेखानुदान पारित किया था. अब भगवंत मान की सरकार पंजाब विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है.
बजट को लेकर हो रही है खास तैयारी
पंजाब की भगवंत मान सरकार अपने पहले बजट को खास बनाने में कोई कसर नहीं रहने दे रही है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सरकार के पहले बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे. हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया है कि उनकी सरकार लोगों के सुझाव के मुताबिक ही अपना बजट पेश करेगी.
आम आदमी पार्टी मार्च में हुये विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीत कर प्रदेश की सत्ता में आई.
Captain Amarinder Singh ने कहा- मैं अपने करप्ट मंत्रियों का नाम सीएम भगवंत मान को बताने के लिए तैयार