पंजाब विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए मान सरकार कई क्षेत्रों में काम कर रही है. पंजाब में शासन व्यवस्था को दुरुस्त रखना मान सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस राज्य में अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है. इससे पंजाब के आम लोगों में मान सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है.
एंटी गैंगस्टर फोर्स
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए अप्रैल 2022 में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था. इस फोर्स के हेड एडीजीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं.
पंजाब की सभी आठ पुलिस रेंज में एजीटीएफ की तैनाती की गई है. इनमें करीब 250 पुलिस अफसर और कमांडोज की तैनाती की गई है.
हाईटेक हथियारों से लैस यह कमांडोज किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. साथ ही एनकाउंटर जैसी स्थिति आनेपर प्रभावी कार्रवाई करते हैं.
एजीटीएफ के मिले बेहतरीन परिणाम
मान सरकार के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कमाल का काम किया है. एजीटीएफ ने गठन के बाद से ही लगातार कार्रवाई की है.
एजीटीएफ ने पंजाब में 549 गैंगस्टर मॉड्यूल को खत्म किया है. पंजाब में 1,544 हार्डकोर अपराधी और गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 13 गैंगस्टरों को मार गिराया गया है.
एजीटीएफ ने अपनी कार्रवाइयों में इन गैंगस्टरों और अपराधियों के पास से 1,426 घातक हथियार और 313 वाहन बरामद किए हैं.
बेहतर व्यवस्था से आसान उद्योगों की राह
पंजाब का नेतृत्व संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सुनिश्चित किया कि अपराध और अपराधियों से कोई टॉलरेंस नहीं किया जाएगा.
पंजाब में लगातार निवेश हो रहा है. उद्योगों की स्थापना हो रही है. रोजगार बढ़ रहा है. पंजाब के लोगों की आमदनी बढ़ रही है. इस सबके पीछे एक बड़ा कारण है, कानून व्यवस्था का बेहतर होना.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.