Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 26,454 नौकरियों की घोषणा के दो दिन बाद ही 25 सरकारी डिपार्टमेंट में जॉब्स के लिए एप्लिकेशन मांगने शुरू कर दिए हैं. इस जॉब्स के लिए पंजाब सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन और पंजाब सिविल सर्विस कमीशन की बेवसाइट्स पर एप्लिकेशन अप्लाई किया जा सकता है. 


पंजाब सरकार की ओर से 25 सरकारी डिपार्टमेंट्स में जॉब्स के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सबसे ज्यादा नौकिरयां पंजाब पुलिस में निकाली गई हैं. पंजाब पुलिस में 10,314 नौकरियां निकाली गई हैं. इसके बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट में 6,452 भर्ती होंगी. हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में 2,188 लोगों को भर्ती किया जाएगा.


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने जो गारंटी दी थी उन्हें पूरा करना शुरू कर दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य में फैली बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया गया था.


रिपोर्ट में हुए बड़े दावे


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में पंजाब की बेरजगारी करीब 8 परसेंट दर्ज की गई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल अप्रैल में पंजाब की बेरोजगारी दर 7.2 परसेंट है. लेकिन महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर बेहद ज्यादा है. पंजाब में बेरोजगारी दर महिलाओं के बीच करीब 34 परसेंट हैं.


ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शिक्षित लोगों के बीच में बेरोजगारी दर ज्यादा है. कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था. लेकिन पिछले पांच साल में यह समस्या पंजाब में बनी ही रही.


Punjab IAS Transfer List: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, बदले गए विभाग